कन्याश्री परियोजना पर राज्य में पहला पीएचडी,पार्थ सारथी दे बने उदाहरण




कोलकाता, 22 सितम्बर 2018:
राज्य सरकार के कन्याश्री परियोजना पिछड़ी महिलायों के पास हर वक्त खड़ी है। आज विश्व प्रसिद्ध कन्याश्री परियोजना पर पार्थ सारथी दे ने पिछले 4 सालों से बहुत शोध किये हैं उन्होंने उत्तर 24 परगना ओर मालदह जिलों में शोध किया है।उनका शोध महिलायों के रोजगार में मामले में था।
शोधकर्ता पार्थ सारथी दे ने उनके मार्गदर्शक प्रोफेसर बिश्वनाट्ज चक्रबर्ती के मार्गदर्शन को एक उदाहरण बना दिया।शोधकर्ता पार्थ सारथी दे के मार्गदर्शक प्रोफेसर विश्वनाथ चक्रबर्ती ने कहा कि कन्या श्री परियोजना एक बड़ी उपलब्धि है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम