मोदी की लोकप्रियता ओडिशा में बरकरार, प्रधानमंत्री पद के लिए 54% लोगों की पहली पसंद

ओड़िशा, 29 सितम्बर 2018 
ओडिशा के लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बरकरार है. इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माई इंडिया के ताजा सर्वे पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज (PSE) के मुताबिक ओडिशा के ज्यादातर लोग नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के पक्ष में हैं.सर्वे में शामिल 54 फीसदी प्रतिभागियों ने प्रधानमंत्री के लिए नरेंद्र मोदी को एक और कार्यकाल देने की बात कही है. वहीं, राज्य से 21 फीसदी प्रतिभागियों ने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी पसंद बताया है. सूबे से 15 फीसदी प्रतिभागी नवीन पटनायक को देश का अगला प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं.
पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों के बारे में पूछे जाने पर सर्वे में 87% प्रतिभागी इस पक्ष में दिखे कि केंद्र सरकार को टैक्स कम करके लोगों को दामों में राहत देनी चाहिए. हालांकि 4 फीसदी प्रतिभागियों ने ये राय भी जताई कि केंद्र सरकार को पेट्रोल उत्पादों पर टैक्स नहीं घटाना चाहिए. 9 फीसदी प्रतिभागी इस मुद्दे पर कोई स्पष्ट राय नहीं जता सके.राफेल डील के बारे में सर्वे में ओडिशा के 76 प्रतिभागियों ने अनिभिज्ञता जताई. सिर्फ 24 फीसदी प्रतिभागियों ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी है. जिन्हें राफेल डील की जानकारी थी उनमे से 79 फीसदी प्रतिभागी इस राय के थे कि केंद्र सरकार को ये सार्वजनिक नहीं करना चाहिए कि फ्रांस से राफेल विमान कितने में खरीदा गया.

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम