100 मिटर, पार्क स्ट्रीट रेस्टो बैंक्वेट ने नए व्यंजनों के साथ दुर्गा पूजा स्पेशल करेंगें




कोलकाता, 23 सितम्बर 2018:
जहां खाने की बात होती है वहां कोलकाता का नाम जरूर उठता है। बंगाल ट्रेडिशनल डिशेस से भरा पड़ा है यह मछली के व्यंजन आम बात है क्योंकि हर घरों में और रेस्टुरेंट में बनता है। हर रेस्टुरेंट में अलग-अलग टेस्ट में और अलग अलग तरीकों से मछली बनाया जाता है पर पार्क स्ट्रीट के 100मिटर रेस्टोरेंट में मछली के साथ साथ केकड़ा, चिंगरी, ऑक्टोपस और भी कई तरह की व्यंजन ( डिशेस ) भी पाए जाते हैं। जैसे कि चाफ्फी, चिकेन फ्रिट्र्स, चितोल मचकड आदि व्यंजनों का भंडार लगा हुआ था।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम