भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर हमला, कई घायल

कोलकाता, 25 सितम्बर 2018:
खड़गपुर तहसील के दांतन के दौरे पर गए भाजपा प्रतिनिधिमंडल पर मंगलवार को हमला हुआ। लाठी-डंडों व बमों से किए गए हमले में वयोवृद्ध नेता आरके हांडा समेत अन्यान्य सदस्यों को चोटें आईं, वहीं प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिला अधिवक्ता नाजिया इलाही खान के साथ बदसलूकी का आरोप भी दलीय नेताओं ने लगाया है। जिला भाजपा अध्यक्ष समित दास ने कहा कि दांतन के तरुरुई गांव में पिछले दिनों फसल की क्षतिपूर्ति को लेकर टीएमसी व भाजपा समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी। मामले की सच्चाई से वाकिफ होने से कुछ दिन बाद इलाके में जाने पर खुद उनके काफिले पर हमला हुआ और उन्हें पीड़ितों तक नहीं जाने दिया गया। मामला संज्ञान में आने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक प्रतिनिधिमंडल को भेजने का फैसला किया।
तय तारीख पर केंद्रीय दल मंगलवार को जैसे ही दांतन पहुंची वहां पर कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान चार बम फेंकने का दावा भी किया गया। उच्चतम न्यायालय की महिला अधिवक्ता नाजिया इलाही खान के साथ बदसलूकी की गई और प्रतिनिधिमंडल में शामिल जय बनर्जी के वाहन को तोड़ दिया गया। हमले में सबसे ज्यादा चोटें वयोवृद्ध आरके हांडा को आई। उनके हाथ में चोट लगी। इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त हो गई। घटना के बाद आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने दांतन थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया और मामले के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। दास ने कहा कि वे पुलिस अधिकारियों से मिल कर भी मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम