बाघ संरक्षण थीम के साथ दुर्गापूजा कर रहे संधानी क्लब



अर्चना साव, कोलकाता, 29 सितम्बर 2018:
बेलेघाटा संधानी क्लब ने 48 वर्षो से दुर्गापूजा करते आ रहे है। इस वर्ष 49 वें सर्वजनिक दुर्गा उत्सव में थीम बाघों का संरक्षण को बनाया है। संवादाताओं से बातचीत में आयोजकों ने बताया कि देश में बाघों की तादाद लगातार घटती जा रही है। वर्तमान में देश में केवल 2200 बाघ रह गए हैं। जबकि एक वक्त था कि हमारे देश में 40000 बाघ थे। सिर्फ पूजा में ही नहीं बल्कि आने वाले दिनों में भी संधानी क्लब के आयोजक लोगों को जागरुक करेंगे। क्लब के सदस्य रथीन्द्र नाथ दस 13 देशों का दौरा करेंगे, जहां वह बाघों के संरक्षण का संंदेेेश देंगे। बाघों के संरक्षण का संदेश उनके पूजा पंडाल में भी रहेगा। संवाददाताओं से बातचीत के दौरान वहां पर उपस्थित हुए हैं, पूजा कमेटी के सचिव कौशिक घोष, क्लब के अध्यक्ष दीपतेन्द्र साहा, निलाद्री कुंडू, संदीप घोष सहित अन्य विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित हुए।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम