उत्तर भारत में 3 दिनों से भारी बारिश से परेशान

दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में इन दिनों लोग भारी बारिश से परेशान हैं। सबसे ज्यादा असर हिमाचल प्रदेश में देखा गया है। वहीं उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में तेज बारिश का अनुमान है। भारी बारिश के मद्देनजर पंजाब में ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया है। आखिर सितंबर खत्म होते-होते अचानक शुरू हुई असामान्य बारिश की वजह क्या है? क्या इस बारिश का असामान्य वितरण और अत्यधिक बारिश क्लाइमेट चेंज का संकेत देते हैं? देश में मानसूनी बारिश आंकड़ों में भले ही सामान्य नजर आ रही हो, लेकिन इसका पैटर्न एकदम असामान्य है। हरियाणा में पिछले तीन दिनों से बारिश जारी है जिसकी वजह से काफी फसलें खराब हो गई हैं। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने इस बारिश की वजह बताई। श्रीवास्तव के मुताबिक “ओडिशा से उठा चक्रवाती तूफान ‘डेई’ पूर्वी राजस्थान तक गया है, उधर पाकिस्तान, अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। इन दोनों का मिलन होने से कई राज्यों में भारी बारिश हुई है। श्रीवास्तव के मुताबिक “यह एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा। चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ का असर अब कमजोर पड़ गया है। इसके असर से होने वाली भारी बारिश हो चुकी है। अब ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं। दिल्ली में इस मानसून सामान्य से 20 फीसदी अधिक बारिश हुई है।” कृषि विशेषज्ञों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी भर गया है। पंजाब, हरियाणा और यूपी में इन दिनों धान की कटाई हो रही है। किसान मानकर चल रहे थे कि अब बारिश खत्म हो चुकी है। लेकिन हुआ इसका उलटा। पर्यावरणविद् एसएस सैनी का कहना है कि हमने तालाब खत्म कर दिए। नदियों के डूब क्षेत्र में बसावट हो गई है इसलिए बारिश का असर बहुत ज्यादा हो रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम