अमित शाह करेंगे आचार्यकुल के नए पतंजलि योगपीठ परिसर का उद्घाटन

हरिद्वार, 29 सितम्बर 2018:
गुरुवार को हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में नए आचार्यकुल के परिसर का उद्घाटन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह करेंगे। योग गुरु बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि का कहना है कि आचार्यकुलम भारतीय शिक्षा पर आधारित स्कूल संचालित करेगा। पतंजलि योगपीठ की ओर से मीडिया को को भेजे गए प्रेस रिलीज में कहा गया है कि मैकाले की दोषपूर्ण शिक्षा पद्धति के स्थान पर और उसका बेहतर विकल्प भारतीय शिक्षा प्रणाली पर आधारित आचार्यकुलम मॉडर्न एजुकेशन और  का निर्माण कर रहा है। आचार्यकुलम इसी दिशा में एक नया कदम है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार शाम 7 बजे योगपीठ में आयोजित हवन और यज्ञ में हिस्सा लेंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा गुरुवार के कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण, आरएसएस के भैया जी जोशी और देश के अलग-अलग हिस्सों से पधारे साधु संत हिस्सा लेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम