भारती घोष ने फोन टेप करने की शिकायत,चुनाव आयोग से की



कोलकाता, 26 मार्च 2019:
पूर्व पुलिस अधीक्षक और घाटाल लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी भारती घोष का फोन टेप करने का आरोप राज्य सी आई डी पर लगा है। इसकी शिकायत सोमवार को राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आरिज आफताब से मिलकर  मामले को दर्ज कराई है। भारती घोष के वकील पिनाकी भट्टाचार्य ने अपनी शिकायत में कहा है कि भारती घोष का फोन टेप किया जा रहा है। घोष के मोबाइल पर बात करने पर कुछ ऐसी आवाजें आ रही हैं जो अमूमन मोबाइल फोन को टैप करने पर आती हैं। भारती घोष पश्चिम मेदिनीपुर की पुलिस अधीक्षक रही हैं और अपराध की जांच के समय इस तरह की तरकीबें अपना चुकी हैं इस लिए उन्हें मालूम है कि मोबाइल फोन टेप करने पर किस तरह की आवाज आती है। यह सब कुछ राज्य सी आई डी के अधिकारी कर रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर भारती का फोन टेप कर रहे हैं। भारती की ओर से मांग की गई है कि इसमें संलिप्त अधिकारियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई होनी चाहिए। मुख्य चुनाव अधिकारी ने उन्हें इस मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम