28 दिनों बाद भूख हड़ताल पर बैठे एसएससी परीक्षार्थियों से मिलने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी


कोलकाता, 28 मार्च 2019:

धर्मतल्ला के मेयो रोड में पिछले 29 दिनों से नौकरी की मांग पर धरने पर बैठे 450 एसएससी परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद अनशन हटा लियेे  गए। बुधवार को सत्यरूप घोष (राज्यसभा के सांसद),  जय बनर्जी (अभिनेता और बीजेपी नेता) के बाद ही देर शाम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीधा अनशन स्थल पर पहुंची और उन्होंने एसएससी प्रार्थियों को आश्वासन दिया था कि पांच सदस्यों की कमेटी बनाया गया है, जिसमें पांच एसएससी प्रार्थियों को भी शामिल किया जाए। इसके बाद ही पांच सदस्यीय कमेटी के साथ एसएससी प्रार्थियों के सदस्यों की कमेटी की बैठक हुई और बैठक के जरिए ही समस्या का समाधान करने के लिए विचार-विमर्श होने के बाद ही एसएससी प्रार्थियों ने अनशन वापस लेने की घोषणा की। विदित हो कि फरवरी महीने की शुरुआत से ही ये प्रार्थी धरने पर बैठ गए थे। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। इनका अनशन खत्म कराने के लिए राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने भी मुलाकात की थी लेकिन कोई समाधान नहीं निकला था। इसके बाद इन लोगों ने जब तक इन्हें नौकरी नहीं मिलेगी तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे, इसी बात पर ये सभी अनशन पर बैठे थे। इस बीच 100 लोगों की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती भी कराया गया था। इसके बाद भी अनशन जारी रहा। अंत में ममता बनर्जी के हस्तक्षेप के बाद प्रार्थियों ने अनशन वापस लिया।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम