जम्मू के बस अड्डे पर ग्रेनेड हमला, 10 लोग जख्मी



जम्मू कश्मीर, 7 मार्च 2019:
जम्मू शहर में बस स्टैंड पर खड़ी बस में गरुवार को अज्ञात हमलावर द्वारा ग्रेनेड धमाका किया गया। इसमें 10 लोग जख्मी हो चके हैं। धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया तथा हमलावर की तलाश शुरु कर दी है।
धमाके के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालांकि किसी भी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। इस धमाके में कई लोग घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक धमाके में घायल लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अभी तक इस धमाके में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है।
आपको बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले के बाद जम्मू में अलर्ट जारी था। जम्मू के भीड़-भाड़ वाले इलाकों में काफी सुरक्षा थी लेकिन इसके बावजूद बस अड्डे पर ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया।इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। डीजी सीआईएसएफ ने जानकारी दी है कि सभी यूनिट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम