अमृतसर ट्रेन हादसे के लिए कौन जिम्मेदार?

अमृतसर, 21 अक्टूबर 2018:

अमृतसर में ट्रेन हादसा से महज 50 सेकंड में ही 60 लोगों को मौत की निंद सुला दी। हादसा अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास उस समय हुआ जब रावण दहन के दौरान रेल ट्रैक पर खड़ी भीड़ को कुचलती हुई गुजर गई। इस हादसे ने कई बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पंजाब सरकार इसे अपना पल्ला झाड़ते नजर आ रही है। रेलवे लाइन के पास आयोजित इस कार्यक्रम के लिए दो लोगों की सीधे ज़िम्मेदारी बनती है। पहला कार्यक्रम के आयोजक और दूसरा स्थानीय प्रशासन। इसके साथ ही लोगों की लापरवाही भी इसका एक कारण है। लोग कार्यक्रम देखने में इतने खो गए थे कि उन्हें ट्रेन की आवाज तक सुनायी नहीं दी। आम तौर पर इस तरह के बड़े आयोजन के लिए पुलिस से लेकर दूसरी कई एजेंसियों से इजाज़त लेनी पड़ती है। पंजाब पुलिस का भी दावा है कि इस आयोजन की अनुमति ली गई थी। पंजाब पुलिस की माने तो रेलवे से भी इसकी इजाज़त ली गई होगी ऐसे में प्रशासन से बड़ा सवाल ये है कि-कार्यक्रम की अनुमति ली गई तो इजाजत किसने दी ? अनुमति दी गई थी तो सुरक्षा के इंतजाम क्यों नहीं किए गए भारी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंच गए? रेलवे ट्रैक के पास पुलिस क्यों मौजूद नहीं थी? रेलवे का दावा है कि उसे इस आयोजन की कोई जानकारी नहीं थी। इस हादसे की असली वजह क्या है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा। लेकिन फिलहाल तो लगता है कि पुलिस और प्रशासन सभी अपने ज़िम्मेदारी से बचना चाहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम