ममता ने कहा बीजेपी सिर्फ सांप्रदायिक तनाव पैदा करना जानती है

कोलकाता, 9 अक्टूबर 2018:

गुजरात में रेप की घटना के बाद हिंसा और फिर हिंदी भाषियों पर हमले के बीच राज्य सरकार चौतरफा आलोचना झेल रही है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधा है। ममता ने कहा है कि बीजेपी लोगों के बीच कन्फ्यूजन और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने का काम करती है। गुजरात में चल रहे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि गुजरात में जो कुछ भी हो रहा है, जाहिर है कि इस सबके पीछे की वजह उकसावा है। लोग डरे हुए हैं और गुजरात से भाग रहे हैं। यह बहुत भयानक स्थिति है। मैं नहीं जानती कि बीजेपी इसपर काबू क्यों नहीं पा रही है। वे सिर्फ लोगों में कन्फ्यूजन और सांप्रदायिक तनाव पैदा करना जानते हैं।’ आपको बता दें कि गुजरात में एक 14 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में आरोपी के बिहार से होने के चलते बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को निशाना बनाया जाने लगा। कई जगहों से लोग डर की वजह से राज्य छोड़कर अपने-अपने घरों की ओर पलायन करने लगे। ऐसे में गुजरात सरकार ने लोगों को आश्वस्त करने की कोशिश की कि वह लोगों को सुरक्षा देगी और लोग अपने काम पर वापस लौट आएं।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम