झिकिरा घर दुर्बा का गजलक्ष्मी पूजा


हावड़ा, 24 अक्टूबर 2018:

लक्ष्मी पूजा हमारे भारत के हर अंचल में बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। यह त्योहार दुर्गा पूजा के बाद होता है। हमारे पश्चिम बंगाल में हर जगह लक्ष्मी जी की पूजा होती है। ऐसा मानना है, की लक्ष्मी मां की पूजा से हर घर में धन की वृद्धि और कारोबार में बरकत होती है।
हावड़ा के झिकिरा इलाके के घर दुर्बा गांव में यह पूजा बहुत ही अनोखे तरीके से मनाया जाता है। गरीबों में कंबल बताया जाता है। विभिन्न जगह से लोग वहां माता के दर्शन को आते हैं और रात भर पूजा होती है, और सभी भक्तजनों के लिए भोजन भी बनता है। यह पूजा डेढ़ सौ वर्ष से चलता आ रहा है इस पूजा का आयोजन समीर पंडित और सोमनाथ पंडित  द्वारा  आयोजित किया गया। यहां पर सांस्कृतिक अनुष्ठान भी होते हैं, जो रात भर चलती है। इस लक्ष्मी पूजा को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जमी होती है और सभी सांस्कृतिक अनुष्ठान का भी आनंद लेते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम