बेटरा महिला संघो ने सरद सम्मान 2018 में दूसरा स्थान प्राप्त किए

 हावड़ा, 14 अक्टूबर 2018:
दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल मैं बहुत ही विख्यात पूजा है, जो बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। यहां मंडप और पंडालों की सजावट और जगह जगह में चकाचोन्द से रास्तों का सजाना बहुत ही मनोरंजक और आकर्षित होती है। नव दुर्गा की पूजा 9 दिनों तक संपन्न होने के बाद विजय दशमी तक खत्म होती है। पंचमी के दिन पूजा पंडालों में लोगों की भीड़ देखने को मिली। यह होवड़ा में बेटरा महिला संघो पूजा पंडाल में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई नजर आयी। दुर्गापूजा विशेष थीम व आकर्षक माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ लोगों के स्वागत के लिए तैयार है। वहीं उद्घाटन दौरान तृणमूल नेता राजीव बनर्जी सहित जटु लाहिड़ी, भास्कर भट्टाचार्य, ब्रोतेन दास व अन्य उपस्थित हुए। इस साल पूजा पंडाल का पहला पूजा होने के बावजूत थीम और मूर्ति को बड़े आकर्षित रूप से सजाया गया था और हिन्दुकाल के तरफ से आयोजित सरस सम्मान 2018 का दूसरा स्थान प्राप्त किया।

बेटरा महिला संघो की अध्यक्षा मालविका गांगुली ने बताया कि इस महा उत्सव में आयोजक के रूप में हमारी पहली उपस्थिति है। सफलता के लिए हमारा प्रयास जारी है और हम हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं जिससे पूजा में सम्मिलित होने वाले लोगों को आनन्द का अनुभव हो सकें।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम