उत्तर हावडा के घनी आबादी वाला वार्ड नं 15 फ़क़ीर बगान हावड़ा नगर निगम एवम स्थानीय पार्षद अनूप चक्रवर्ती की उपेक्षा का शिकार रहा है, बार बार यहा के लोगों ने पार्षद पर सफाई में लापरवाही बरतने
का आरोप लगाया है, पिछले साल भी छठ पूजा के समय इस इलाके के लोगो का गुस्सा फूटा था तब आनन फानन में निगम ने यहा सफाई अभियान चलाया था, उसके बाद से स्थिति जस की तस है फ़क़ीर बगान के 48/5, 48/4, 25/1/1, 25, 27, 27/A, 33 की खुली नालियां महीनों से साफ नही होती, फ़क़ीर बगान को नंदो घोष रोड की ओर जाने वाली नालियों का हाल ऐसा है कि जिसे देखने पर डर लगता है, जहा एक ओर डेंगू मलेरिया जैसे रोग लोगों को अपना शिकार बना रहे है वही यहा के पार्षद की उदाशीनता के कारण लोग रोज संक्रमण से जूझ रहे है, स्थानीय युवाओं ने आज सुबह से मोर्चा खोल दिया और गंदगी वाले स्थान पर एक गणहस्ताक्षर अभियान चलाया जिसे लोगों का जोरदार समर्थन मिला, कार्यक्रम के संयोजक मोनू सोनकर, रंजीत शर्मा , रवि शाव, बिट्टू सिंह, गुड्डू, टिंकू प्रजापति, अमित रजक, राहुल सोनकर, अविनाश सिंह एवम राजू रविदास ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए इस कार्यक्रमनक आयोजन किया, गण हस्ताक्षर के साथ साथ लोगों से अपने इलाके को साफ रखने में सहयोग करने की बात कही। स्थानीय लोगों ने इस पूरी अव्यवस्था के लिए सीधे तौर पर पार्षद को दोषी ठहराया है, सत्ता धारी पार्टी के पार्षद, मेयर, विधायक एवम सांसद होने के बावजूद इस इलाके में इतनी बदहाली क्यों।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम