संतरागाछी रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 35 घायल

हावड़ा, 23 अक्टूबर 2018:
हावड़ा के संतरागाछी रेलवे स्‍टेशन पर मंगलवार शाम ट्रेन पकड़ने को लेकर भगदड़ मच गई। भगदड़ में 35 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे अधिकारियों की टीम ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया था। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार भगदड़ तब मची जब यात्री प्‍लेटफॉर्म दो और तीन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। नागरकोइल एक्‍सप्रेस के रुकते ही यात्रियों ने एक ही सीढ़ी से बाहर निकलने की कोशिश की। स्‍टेशन पर भीड़ इतनी ज्‍यादा थी कि कुछ लोग गिर पड़े। लोगों के गिरने पर शोर मचना शुरू हो गया और भगदड़ मच गई। भगदड़ में 35 से ज्‍यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और रेलवे अधिकारियों की टीम ने घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया था। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम