तस्कर से बरामद हुए 51 लाख सोना


बीएसएफ ने दो अलग-अलग घटनाओं में 51 लाख रुपये का विदेशी सोना को जब्त करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार सुबह उत्तर 24 परगना के बॉर्डर आउटपोस्ट अमोदिया में सोने की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद 76 नंबर बटालियन के बीएसएफ के जवान इसे लेकर बेहद सतर्क हो गए थे। इस बीच सुबह 8:00 बजे के करीब साइकिल पर सवार एक व्यक्ति भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा की ओर बढ़ता हुआ नजर आया। उसे रोककर तलाशी लेने के बाद उसके पास से भूरे रंग के टेप से बनाए गए एक पैकेट को जब्त किया गया। उसे खोलने पर उसमें से सोने के 10 टुकड़े बरामद किए गए। इसमें एक बिस्कुट था, एक छड़ थी और आठ छोटे-छोटे टुकड़े थे। इसका कुल वजन 384.325 ग्राम एवं कीमत 12 लाख 33 हजार 684 है। उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका नाम रमेश चंद्र सरकार (39 साल) है। वह उत्तर 24 परगना के स्वरूपनगर थाना अंतर्गत अमोदिया खलसी गांव का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया है कि बांग्लादेशी तस्करों ने उसे सोने को सफलतापूर्वक तस्करी करने के बदले 2000 रुपये देने की लालच दिया था। दूसरी घटना भी कोलकाता सेक्टर के अधीन गोजाडांगा बॉर्डर आउटपोस्ट की है। यहां भी सोना तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। मंगलवार सुबह 10:45 बजे के करीब मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्ति भारतीय सीमा से बांग्लादेश सीमा की ओर बढ़ते नजर आए। बीएसएफ की टीम ने जब उन्हें रोकना चाहा तो वह मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। बाइक की जांच करने पर उसके एअरलिफ्ट बॉक्स में छिपाकर रखे गए सोने के चार टुकड़े मिले। इसमें से एक का वजन एक किलो और बाकी सौ-सौ ग्राम का है। एक किलो 300 ग्राम वजन के सोने के इस टुकड़े की कीमत 39 लाख‌ रुपये। है जब्त किए गए सोने को बसीरहाट थाने के हवाले कर दिया गया है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उनके नाम ओलिउल्ला मंडल और अनर हुसैन मंडल है।  इन दोनों घटनाओं में जब्त किए गए  सोने की‌ कुल कीमत 51 लाख 33 हजार 684 रुपये है। अयोध्या कर्मकार ने बताया है कि इस साल बीएसएफ की टीम ने सीमा पर 20 किलो 291 ग्राम सोने की तस्करी को नाकाम किया है, जिसकी कुल 62 करोड़ 26 लाख 6863 रुपये है। इसके साथ ही आठ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
x

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम