सीएम ममता बनर्जी ने राज्यवासियों को दी विजयदशमी की शुभकामनाएं

- अर्चना साव, कोलकाता , 19 अक्टूबर 2018:
पश्चिम बंगाल राज्य की सीएम ममता बनर्जी ने आज ट्वीट के माध्यम से राज्यवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं दी। आज विजयदशमी है। मां दुर्गा के हाथों महिषासुर के वध के रूप में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाए जाने वाले इस महोत्सव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। सीएम ने लिखा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाए जाने वाले विजयदशमी की शुभकामनाएं सभी को देती हूं। मेरी प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सकारात्मक नयापन आए।विजयदशमी के साथ ही दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो जाता है। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्यभर में अधिकतर जगहों पर विसर्जन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राज्य के रिवाज के अनुसार इसमें महिलाएं मां दुर्गा को विदा करने से पहले उन्हें सिंदूर लगाती हैं और उसी सिंदूर से सभी सुहागन महिलाओं की मांग भी भरी जाती है। साथ ही सिंदूर को गालों पर भी लगाकर महिलाएं सिंदूर खेला खेलती हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे सुहाग की उम्र लंबी होती है।


Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम