दी आर्यन्स ग्रुप द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

दुर्गा पूजा के अवसर पर जहा चारों ओर उत्सव का माहौल है वही उत्तर हावड़ा के फ़क़ीर बगान की स्वयंसेवी संस्था दी आर्यन्स ग्रुप द्वारा आज सुबह 10 बजे से 48/5 फ़क़ीर बगान लेन में इंडियन कैंसर सोसाइटी के द्वारा सामान्य रोग, महिला रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग के विशिष्ठ चिकित्सकों द्वारा लगभग 200 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, कार्यक्रम के संयोजक मोनू सोनकर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा नेता उमेश राय, सुरेंद्र जैन, अवधेश साव, संजीव शुक्ला, हरि नारायण चौधरी, राजेश राय एवम आनंद सोनकर  ने किया मौके पर भाजपा नेता उमेश राय ने कहा कि युवाओं के इस प्रयास की जितनी प्रसंसा की जाय वो कम है, निम्न मध्यवर्ग के बाहुल्य वाले इस इलाके में विशेष रूप से महिलाएं जो परिवार की जिम्मेवारी के कारण अपनी छोटी छोटी बीमारियों को नजरअंदाज करती है जो बाद में बड़ी बीमारी बनकर उस परिवार की समस्या बन जाती है, इसी बात को ध्यान में रखते हुए संस्था के सदस्य रवि साव, गुड्डू प्रजापति, राहुल साव, अमित रजक, अविनिष सिंह, सोनू प्रजापति, टिंकू प्रजापति ने लोगों के लिए इस आयोजन को सफल बनाया, इंडियन कैंसर सोसायटी के महावीर जैन ने नेत्र परीक्षण के बाद जरूरतमंद लोगों का इलाज कलकत्ता की सुविख्यात एम पी बिरला हॉस्पिटल में करवाने की बात की है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम