पड़ोसी राज्यों में भी चुनाव लड़ेगी तृणमूल

कोलकाता, 28 नवम्बर 2018:
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा है कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस 2019 में पड़ोसी राज्यों झारखंड, ओडिशा व असाम में भी लोकसभा चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से भगवा का सफाया हो जाएगा और भाजपा यहां मुंह की खाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग बंगाल और झारखंड के सीमावर्ती जिलों वेस्ट मिदनापुर, झारग्राम, पुरुलिया व बीरभूम में रहते हैं, उन्हे अपनी कमर कस लेनी चाहिए। ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी ओडिशा की भी कुछ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। आपको बता दें कि सीएम ममता बनर्जी बुधवार को पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित कर रही थी। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार असम से बंगालियों को खदेड़ना चाहती है। असाम भी पड़ोसी राज्य है और हम वहां से भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर चुनावी वादे पूरे नहीं करने और व्यापारियों और उद्यमियों को बुरी स्थिति में डालने का आरोप लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि भाजपा मध्य प्रदेश और राजस्थान के विधानसभा चुनाव में हारेगी। उन्होंने कहा कि व्यापारी मुश्किल में हैं। वे सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग से डरे हुए हैं। यह डर पहले नहीं था। राजस्थान की जनता भाजपा की केंद्र सरकार को और सहयोग नहीं देगी। राजस्थान में उनकी बड़ी हार होगी। मैंने सुना है कि उनकी स्थिति कहीं भी अच्छी नहीं है, चाहे मध्य प्रदेश हो या राजस्थान।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम