नदिया जिले में एसयूसीआइ ने 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया

नदिया, 30 नवम्बर 2018:
नदिया जिला के शांतिपुर थाना अंतर्गत नरसिंहपुर के चौधरीपाड़ा इलाके में जहरीली शराब पीने के बाद कई लोगों की मौत हो गयी। घटना के विरोध में एसयूसीआइ ने 30 नवंबर को नदिया जिले में 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान किया है। इस बात की जानकारी एसयूसीआइ के प्रदेश सचिव चंडीदास भट्टाचार्य ने दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य में पहले भी जहरीली शराब पीने से कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। आरोप के अनुसार, इन घटनाओं के बाद भी पुलिस-प्रशासन व आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सबक नहीं लिया। नदिया जिला के शांतिपुर में अवैध रूप से देशी शराब बनाने का धंधा फूल-फल रहा है। चौधरीपाड़ा इलाके में हुई घटना इसी बात का सबूत है। एसयूसीआइ की ओर से कहा गया है कि शराब कांड में मृतकों के आश्रितों को मुआवजा देकर मामले को दबाया नहीं जा सकता है। पार्टी ने नदिया समेत पूरे राज्य में अवैध रूप से शराब बनाने व बेचने के धंधे को बंद कराने की मांग की है।
Attachments area

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम