हसन उल्ला लस्कर लॉग राशन डीलरों की मांगों को सरकारों तक पहुंचा रहे हैं



झारग्राम, 28 नवम्बर 2018:
राज्य के खाद्य मंत्री ज्योति प्रिय मल्लिक ने राशन डीलरों की मांगों को लेकर एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन का एलान 19 नवम्बर 2018 को साइंससिटी ऑडिटोरियम में किया था। महानगर में वेस्ट बंगाल एम.आर डीलर्स एसोसिएशन के विजया सम्मेलनी और कार्यकर्ताओं की बैठक में उन्होंने यह एलान किया। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार डीलरों की समस्याओं के बारे में सचेत है और उनकी सारी मांगों को लेकर गंभीर है। कमेटी ही तय करेगी कि समस्याओं का समाधान कैसे करना है।
अब संगठन की ओर से अपनी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर महासचिव हाजी हसन उल्ला लस्कर और अध्यक्ष संतोष गोस्वामी ने कहा कि राज्य में राशन डीलरों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गोवा की तरह चावल, गेहूं, आटा, चीनी में प्रति क्विंटल 250 रुपए कमिशन देने के साथ ही दूसरी समस्याओं का भी समाधान किया जाना चाहिए। ऐसा नहीं किए जाने पर संगठन की ओर से व्यापक आंदोलन का एलान करने का एलान किया गया। लोकसभा चुनाव के पहले राशन डीलरों के संगठन की ओर से नेताजी इंडोर स्टेडियम में खाद्य साथी परियोजना को सफल बनाने के लिए एक सभा का एलान किया। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया। इसी कारण हाजी हसन उल्ला लस्कर और अध्यक्ष संतोष गोस्वामी ने झारग्राम जिला समिति की बैठक 28 नवम्बर 2018 को किया। 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम