भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति कर रही हैं: पुनित कुमार सिंह



 कोलकाता, 30 नवम्बर 2018:
देश में भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ आम जनता को सचेत करने के लिए विभिन्न पार्टियों को लेकर जनता परिवार मंच का गठन किया गया है। जयप्रकाश नाराणय की नीतियों पर चलने वाले विभिन्न दलों को इस मंच में शामिल किया जा रहा है। इस क्रम में इस मंच की ओर से 6 दिसम्बर को पार्क सर्कस मौदान स्थित जयप्रकाश नाराणय की मूर्ति के समक्ष के जनसभा का आयोजन किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए मंच के संयोजक कीर्तिमान घोष ने कहा कि केंद्र की सत्तारूढ़ भाजपा अपने राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि के लिए देश में साम्प्रदायिक सद्भाव को तोड़ना चाहती है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले वोट बैंक के लिए भाजपा ने साम्प्रदायिक राजनीति शुरू कर दी है। भाजपा की इस राजनीति के खिलाफ देश की आम जनता को सावधान करने के लिए मंच की ओर से 6 दिसम्बर को महानगर स्थित प्रकाश नाराणय की मूर्ति के सामने एक जनसभा का आयोजन किया जायेगा। वे शुक्रवार को यहाँ आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर जनता परिवार मंच की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य तथा जनता दल (सेकुलर) के प्रदेश अध्यक्ष पुनित कुमार सिंह ने केन्द्र की भाजपा सरकार साम्प्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया। सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव आते ही भाजपा देश में राम मंदिर और धर्म के नाम राजनीति कर अपना वोटबैंक को मजबूत करना चाहती है। भाजपा साम्प्रदायिक राजनीति कर देश की जनता के बीच कायम भाईचारे को तोड़ना चाहती है। भाजपा की जनविरोधी नीतियों और साम्प्रदायिक राजनीति के खिलाफ विभिन्न पार्टियों को लेकर गठित मंच द्वारा बंगाल समेत अन्य प्रदेशों में आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मंच की स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य दलों के कार्यकर्ता हिमांशु दास, समीर भट्टाचार्य, बी.सी पाल राय, प्रो. राजेंद्र गुप्ता, धूपेंद्र प्रसाद यादव भी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम