भाजपा ने बलिदान दिवस पालन किया।



भारत केशरी डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के मृत्यु दिवस को भाजपा ने बलिदान दिवस के रूप में मनाया, स्वतंत्रता के बाद पहले सहीद डॉ मुखर्जी ने देश बंटवारे का जोरदार विरोध किया और बंगाल, पंजाब एवं कश्मीर को लेकर जोरदार आन्दोलन किया, देश बंटवारें के समय इनके आंदोलन का ही असर था कि आज बंगाल और पंजाब का बड़ा हिस्सा पाकिस्तान के साथ जाने से बचा, साथ ही कश्मीर से नत्थी वीसा की व्यवस्था समाप्त करने में भी इनका योगदान रहा, इनकी रहस्यमयी मृत्यु कई प्रश्न छोड़ गई, भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को याद करते आज हावड़ा में कई कार्यक्रमो का आयोजन हुआ, उत्तर हावड़ा के वार्ड नं 12 में भाजयुमो के मंडल उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह के नेतृत्व में मंडल भाजयुमो अध्यक्ष राजेश राय ने भाजपा का झंडतोल्लान किया साथ ही भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय, नागमणि सिंह, वीरू साहनी, मनोज सिंह ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, मुखर्जी के राजनीतिक जीवन और उनके योगदान पर विशेष रूप से भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने अपने विचार रखें। वार्ड नं 13 के किंग्स रोड मोड़ पर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय भाजपा पार्षद गीता राय, भाजयुमो ज़िला महासचिव ओम प्रकाश सिंह, भाजयुमो मंडल महासचिव अविनाश प्रताप सिंह, आसिष शर्मा ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया, वार्ड 14 के डबसन लेन में भाजपा मंडल 3 के महासचिव सुरेंद्र जैन के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजयुमो के जिला सचिव आनंद सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने अपने विचार रखें, वार्ड के टंडेल बगान रेलवे कॉलोनी में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सुजीत मल्लिक के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में राहुल महतो, अर्जुन सिंह, राकेश गुप्ता, मुकेश राय ने माल्यार्पण किया, वही उत्तर हावड़ा मंडल 2 के अध्यक्ष अवधेश साव के नेतृत्व में ओड़ियापाड़ा स्थित कार्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में ज़िला भाजयुमो सचिव विशाल जयसवाल, बबिता जैन, बिमल प्रसाद, रोहित सिंह, विकाश मिश्रा ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तस्वीर पर मालयदान कर उन्हें श्रधांजलि अर्पित की, पंचनंतल्ला स्थित ज़िला कार्यालय के सामने लगे श्यामाप्रसाद की मूर्ति पर जिला भाजपा अध्यक्ष सुरजीत साहा, सचिव रुद्र प्रताप दास ने माल्यार्पण किया।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम