शौचालय व आवास जांच में आये अधिकारी को मिली धांंधली, प्रधान पर अरोप

कानपुर 29 जून 2018

पतारा ग्राम प्रधान मधुबाला पत्नी बेनी सिंह पर आवास व शौचालय में धांधली की शिकायत पर डीएम के द्वारा जाँच करायी गयी। जाँच के दौरान ग्राम प्रधान पर लगे आरोपो में कुछ सत्य साबित हुए। वही पीडी के• के• पाण्डेय व खण्ड विकाश अधिकारी श्यामनारायण सिंह के साथ लाभार्थियों के घर जाकर जाँच की। जाँच के दौरान कुछ आवासों में तो नाम ही नहीं लिखा था, कुछ आवासों के दरवाजों का ही नहीं पता था जिसे लाभार्थी के द्वारा अधिकारी के सामने आवासों के गेट खोले गये। वही बीते दिनों ग्राम पंचायत की मिट्टी की जेसीबी से खोदाई करा कर पतारा के कुछ प्लाट में पुरायी कराई गई थी जिससे ग्राम प्रधान ने लगभग बीस लाख रुपये कमाये जिससे ग्राम प्रधान के पास आय से अधिक संपत्ति हो गयी जो पहले छ कमरों के घर मे रहता हो उसका आज तीन खण्ड का नया मकान बना खड़ा है जो सोचनीय विषय है। बीते पंचायत चुनाव में मधुबाला सिंह पतारा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान चुनी गई थी। विकाश कार्यो को देखकर ग्रामीणों का आक्रोश ग्राम प्रधान के खिलाफ बढ़ने लगा जिसके कारण पूर्व ग्राम प्रधान गया प्रसाद त्रिवेदी, भाजपा नेता ओमबाबू गुप्ता समेत कई ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई जिसमें बताया गया कि आवास व शौचालय योजना में आपत्रो को आवास व शौचालय दिये गये वही पीडी के• के• पाण्डेय ने बताया की जाँच में अभी तक आधा दर्जन आपत्रो को आवास आवंटन की पुष्टि हुई, जल्द अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौपेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम