नीति आयोग ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ के तहत प्रथम डेल्टा रैंकिंग जारी करेगा

नई दिल्ली, 28 जून 2018

नीति आयोग 29 जून, 2018 को ‘आकांक्षी जिला कार्यक्रम’ के तहत प्रथम डेल्टा रैंकिंग जारी करेगा। इस रैंकिंग के जरिये 31 मार्च, 2018 और 31 मई, 2018 के बीच विभिन्न जिलों द्वारा हासिल की गई वृद्धिपरक प्रगति को मापा जाएगा। विभिन्न जिलों की रैंकिंग 49 महत्वपूर्ण प्रदर्शन संकेतकों के जरिये स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास और मूलभूत बुनियादी ढांचे जैसे पैमानों पर पारदर्शी ढंग से की गई है। इन रैंकिंग्स को उस ‘चैम्पियंस ऑफ चेंज डैशबोर्ड’ के जरिये सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जिला स्तर पर वास्तविक समय पर दर्ज कराए गए आंकड़े शामिल हैं। डेल्टा रैंकिंग का उद्देश्य उन जिलों पर प्रकाश डालना है जिन्होंने मार्च, 2018 और मई, 2018 के बीच उल्लेखनीय वृद्धिपरक प्रगति की है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम