राज्य भर में मूसलाधार बारिश से कोलकाता व हावड़ा जिला पानी में डूबा

( हिंदूकाल ब्यूरो) कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जल थल हो गया। बिजली के गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि पुरुलिया के भूमरा गोरा गांव में एक 7 वर्षीय लड़के की डूब जाने से मौत हो गई है। बशीरहाट में दो लोगों की मरने की खबर मिली है। उत्तर 24 परगना गांव के थाना के अंतर्गत गोबरापुर के क्योटे पाड़ा का रहने वाला मुफिदुल मंडल (40)का बिजली की जद में आकर मौत हो गयी जबकि दूसरा व्यक्ति बसीरहाट के जंगा उत्तरपाड़ा इलाके में बिजली गिरने से एक मजदूर शहीदुल इस्लाम (62) की मौत हो गई। जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बशीरहाट सब-डिवीजन अस्पताल में भर्ती किया गया जहां वह जेरे इलाज हैं। पता चला है कि बनगांव में आज सुबह 9 बजे जमीन पर फसल बोने के के लिए मजदूर जा रहा था इसी दौरान बिजली गिरी और जिसके जद में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे जीवन रतन धन हेल्थ सेंटर में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मुर्दा करार दे दिया।इसके साथ ही कुछ दूरी पर उसका परिजन भी खेत में काम करने के लिए जा रहा था। वह भी बिजली की जद में आकर शदीद रूप से घायल हो गया। उसका नाम इलियास विश्वास (32) है। जिसे बनगांव अस्पताल में भर्ती किया गया। दूसरी ओर बशीरहाट जिनगा उत्तरपाड़ा में सौ दिन रोजगार योजना के अंतर्गत तालाब खुदाई का काम चल रहा था। उसी समय बिजली गिरी जिसकी जद में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि 8 मजदूर गंभीर रूप से घायल है जो बशीरहाट में जेरे इलाज हैं। क्योटे पाड़ा में बिजली गिरने से एक की मौत हो गई। और छड़ पाड़ा गांव एक औरत और दक्षिण 24 परगना के नामखाना में एक व्यक्ति की मरने की खबर मिली है। कूच बिहार के मैखीगंज में 18 वर्षीय युवती की डूबकर मौत हो गई है। मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी  किया है। आने वाले 72 घंटों में 110 मिलीमीटर बारिश का संभावना है। नाबन्ना से कोलकाता नगर निगम समेत अन्य नगर निगम को आदेश जारी कर दी गई है। आज सुबह मुसलाधार बारिश में शहर के अन्य इलाके जल-थल हो गए जिनमें खिदिरपुर, तोपसिया, पिकनिक गार्डन, सैयद अमीर अली एवेन्यू, साइंस सिटी, बाईपास, तिलजला, बेहाला, अलीपुर, उल्टाडांगा, पातीपुखर, टालीगंज एम जी रोड और हावड़ा के बेलैलियस रोड,  पीलखाना, माली पांचघाड़ा, जैस्वाल हॉस्पिटल, सत्यबाला शामिल थे। बारिश और बिजली के कारण हवाई उड़ान देर से चली, जबकि रेलवे स्टेशन में पानी जमा रहा जिससे ट्रेन की आवाजाही में बाधा रही,  सेंट्रल एभ न्यू समेत शहर के विभिन्न इलाकों में ट्राफिक पूरी तरह प्रभावित रहा। सुबह के समय बारिश होने से ऑफिस जाने वालों को काफी दुश्वारियां हुई। ट्रैफिक में गाड़ियां घंटों फंसी रही। हालांकि दो घंटे की मुसलाधार बारिश के बाद रफ्तार धीमी हो गई। पंप चलाने से कई इलाकों में जमा पानी निकल गया। कोलकाता नगर निगम के 73 पंपिंग स्टेशन में 363 पंप हैं। उनमें 345 पंप काम कर रहे हैं जबकि 16 की मरम्मत जारी है। गंभीर रूप से बारिश के कारण मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 26 जून से 28 जून तक के लिए मेदिनीपुर के दौरे को रद्द कर दिया है राज्य सीक्रेट विभाग के अनुसार चीन दौरा रद्द होने के बाद ममता बनर्जी ने मिदनापुर दौरे का प्रोग्राम बनाया था। लेकिन मौसम विभाग के पेशन गोरी के बाद अगले चौबीस घंटों में राज्य में गंभीर बारिश होगी। मुख्यमंत्री के कार्यालय के अनुसार वह कंट्रोल रूम में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखेगी

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम