हजरत सबूब शाह वारसी का नाम सिक्कों दर्ज कराने की मांग

जगदल (मोहम्मद नईम) उत्तर 24 परगना के जगदल में स्थापित हजरत सबूब शाह वारसी के आस्ताने पर हर रोज सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ जमा रहती है। 40 वर्षों से उनके करामात के चर्चे राज्य भर के अन्य इलाकों की गलियों में सुनाई जाती हैं। ऐसे में उनके नाम को जिंदा रखने की उद्देश्य से सबूब शाह वारसी आस्ताना कमेटी ने सरकार से गुहार लगाने का निर्णय लिया है कि उनके नाम से सिक्का जारी किया जाए।
 इस सिलसिले में आस्ताना कमेटी के सचिव मोहम्मद साबिर वारसी ने कहा कि असल में सिक्का जारी करने का उद्देश्य यह है कि जिस तरह देश के महान हस्तियों की तस्वीरें सिक्कों में होती हैं। उसी तरह सबूब शाह वारसी की तस्वीरें भी सिक्कों में छापी जाएं ताकि उनकी समाज में की गई सेवाओं को याद किया जा सके। सबूत शाह वारसी के कारनामों की एक पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है। और दो वर्ष पहले उनके नाम से डाक टिकट भी जारी हो चुका है। 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम