चिनसुरा में आॅल इंडिया कराटे चंपियनशिप का समारोह का आयोजन

आॅल इंडिया कराटे चंपियनशिप 2018 के खेल चिनसुरा मुनसपलटी हॅाल  मे हुआ। जिसमे कियो जापान शोटोकान कराटे डू वेस्ट बंगाल ने १४ गोल्ड १० सिल्वर ६ ब्रौंज मेडल के साथ साथ चैंपियन आफ दी चैंपियन भी अपने नाम किया ।
इस चैंपियनशिप मे २५४ खिलाड़ीयों ने हिस्सा लिया। हावड़ा के रूकैया परवीन पिछला रिकॉड जारी रखते हुये  फाइट मे गोल्ड और काता मे सिल्वर और मजहर इकबाल काता और फाइट मे ब्रांज।
और तपस्या के मो० अरमान ने काता और फाइट मे गोल्ड और तनवीर अली ने चैंपियन आफ दी चैंपियन अबॉड जीत लिया।
कियो जापान शोतोकान बंगाल के टेक्निकल डायरेक्टर रेनसी मो० कौशर,  सेनसी हैदर अली, सेनसी मो० जलील , सेनसी अब्दूल अज़ीज खान ने मुबारकबाद दी।
और आइंदा ८ जुलाई हावड़ा मे शोतोकान टेक्निकल ट्रेनिंग कैम्प रखा गया है। ताकी कियो जापान शोतोकान के खिलाड़ी मुसतकबिल मे अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर सके।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम