हावड़ा इलाके में बच्चा चोर की गर्म अफवाह को लेकर लोगों में भय गोलाबारी थाना ने बुलाई खास मीटिंग

 (हिन्दूकाल  संवाददाता)  हावड़ा (मोहम्मद नईम)  हावड़ा के विभिन्न मुस्लिम घनी आबादी वाले इलाकों में बच्चा चोरी की गर्म अफवाह को लेकर लोगों में भय देखी जा रही है, और इस संबंध में कई संदिग्ध लोगों को चोर समझकर पिटाई भी हुई है और बेलूर इलाके में एक व्यक्ति की पिटाई से मौत भी हो गई है। तथापि हावड़ा सिटी पुलिस के घोषणा के अनुसार बच्चा चोर की खबर बेबुनियाद है इस संबंध में उत्तर हावड़ा में स्थापित गोलाबाड़ी थाना द्वारा लोगों में जागरूकता लाने के लिए फीलखाना के कर्बला मैदान में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जहां करबला जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल हमीद हबीबी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की बेबुनियाद खबरें सोशल मीडिया के माध्यम फैलाई जा रही हैं। और बेकसूर लोगों को संदेह की बुनियाद पर पीटा जा रहा है जो निंदनीय है। वार्ड नंबर 16 के पूर्व काउंसलर मोहम्मद रुस्तम ने कहा कि फीलखाना एक घनी आबादी वाला इलाका है और गलत अफवाह से यहां के हालात मिनटों में बिगड़ सकते हैं। ऐसे में होशियार रहने की जरूरत है जबकि स्थानीय पूर्व काउंसलर अनूप चक्रवर्ती ने कहा कि काल दिनों में पिलखाना इलाके से 15 बच्चे गायब हुए हैं जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों के माध्यम पुलवामा में हमले के बाद से ही मुस्लिम इलाकों में इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं। जिससे किसी बड़ी साजिश की बू आ रही है। मीटिंग के अंत में गोलाबारी थाना के इंचार्ज मिस्टर साव ने अपनी राय देते हुए कहा कि इलाके से बाहर जाने से पहले अपना वोटर कार्ड जरूर रखें। और उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक गैर राजनीतिक सोशल पार्टी स्थापित करने की जरूरत है। ताकि गैर सामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके। इस मीटिंग में मुख्य रूप से शामिल होने वालों में फीलखाना के समाजसेवी सकलेन हैदर, हाजी निजामुद्दीन खान, मनसूर कादरी,  ताज आलम खान,  अबुल हसन,  शबान अंसारी और विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सदस्यों के अतिरिक्त फीलखाना के लोग अधिक संख्या में मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम