अनुज शर्मा कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर बन सकते है

कोलकाता, 18 फरवरी 2019:
कोलकाता पुलिस के नए कमिश्नर एडीजी(कानून व्यवस्था) अनुज शर्मा बनने की संभावना काफी ज्यादा है। वह 1991 बैच के आईपीएस आफिसर है। वह डीसी ईएसडी और डीसी साउथ के रूप में कोलकाता पुलिस में काम कर चुके है। अनुज शर्मा की जगह पर 1992 बैच के आईपीएस आफिसर सिद्धार्थ नाथ गुप्ता को नियुक्त किया जा रहा है। अभी वह एडीजी-आईबी है। चुनाव आयोग ने 20 फरवरी तक राज्य में आफिसरों का तबादला करने का आदेश दिया था। जानकारी के अनुसार राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस से राज्य की सीआईडी में भेजा जा सकता है। राजीव कुमार को सीआईडी का एडीजी(क्राइम) बनाया जा सकता है। आपको बता दें चिटफंड घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से सीबीआई ने शिलॉन्ग में पूछताछ की थी। चिटफंड स्कैम में सबूतों को नष्ट करने में भूमिका को लेकर राजीव कुमार सीबीआई के निशाने पर हैं।



Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम