तीन तलाक जारी अध्यादेश के बाद अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लगाई मुहर

नई दिल्ली, 21 फरवरी 2019 हिन्दूकाल 

तीन तलाक अध्यादेश पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरूवार फिर से अपनी मंजूरी दे दी। जिसके बाद मुस्लिम युवको के लिए फौरन तीन तलाक देने भारतीय कानून के तहत अपराध माना जाएगा।
राष्ट्रपति की तरफ से तीन तलाक पर मुहर लगाने के बाद एक साल से भी कम वक्त में तीसरी बाद लागू किया गया है। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से दोबारा तीन तलाक पर अध्यादेश जारी करने के दो दिन बाद राष्ट्रपति से इस पर दस्तखत किए हैं।
इससे पहले, मंगलवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संवाददाताओं से कहा था कि तीन तलाक अध्यादेश को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि ये उन अध्यादेशों में शामिल हैं जिसे लोकसभा में तो पास करा लिया गया लेकिन विपक्षी दलों के भारी विरोध के चलते राज्यसभा में नहीं पास कराया जा सका है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम