जवानों को श्रद्धांजलि देने कैंडल मार्च में शामिल हुई ममता बनर्जी

कोलकाता, 16 फरवरी 2019:जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को समूचे देश की जनता ने अलग-अलग स्थानों पर अपनी श्रद्धांजलि दी है। जम्मू-कश्मीर से कन्याकुमारी तक और असम से गुजरात तक देश की आम जनता शहीद जवानों के बलिदान को सलाम करते हुए अलग-अलग तरीकों से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे रही है।

 शनिवार को कोलकाता में भी सैकड़ों लोगों ने सड़क पर उतरकर जवानों को नमन किया है। कोलकाता में जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए निकाले गए एक कैंडल मार्च में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी हिस्सा लिया है।  यह कैंडल मार्च हाजरा मोड़ से गांधी मुर्ति तक निकाली गयी। कोलकाता में निकाले गए इस कैंडल मार्च में ममता बनर्जी के साथ शहर के सैकड़ों युवा और सामाजिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया है। इन सभी लोगों ने मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है और आतंक के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की है।

 कोलकाता के अलावा देश के तमाम अन्य हिस्सों में भी शहीदों के सम्मान में ऐसे ही कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। 14 फरवरी को पुलवामा में हुई घटना के बाद से ही पूरे देश में आतंक के खिलाफ गुस्सा साफ झलक रहा है। हर राज्य में लोगों ने सड़क पर उतरकर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए सरकार से आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आतंकवाद का समर्थन करने वाले वाले लोगों को सख्त सबक सिखाने के तमाम संदेश लिखे गए हैं। पुलवामा में हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं, जिनके माध्यम से लोगों ने सरकार से आतंक के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने की बात कही है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम