गिरवा नहीं वह "गोरवा" पार्टी है: ममता भाजपा, आर एस एस पर राज्य में दंगा करने की प्रयास का आरोप

 
कोलकाता ( हिंदू काल संवाददाता)  भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस पर आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें नया "गोरवा" पार्टी का नाम दिया।  हुगली जिला के तारकेश्वर में माटी उत्सव का घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी दंगा लगाने की प्रयास कर रही है। यह नकली गिरवा धारी है इसलिए वह गिरवा नहीं बल्कि गोरूवा है जो गो हत्या के नाम पर लोगों को मार रहे हैं। भाजपा देश को तबाह करने वाली पार्टी है। 
 बिजेपी और आर एस एस के गिरवा धारियों पर कलंक बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गिरवा धारी वह लोग है जो  बलिदान का जुनून लेकर गिरवा कपड़ा पहनते हैं। राम कृष्णा, विवेकानंद जैसे लोग हिंदू धर्म को मानते हैं। बिजेपी, आर एस एस की तरह गंदी राजनीति नहीं करते, इसके साथ ही भाजपाइयों पर बर्बादी फैलाने वाली पार्टी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वो लोग अफवा फैला कर राज्य में आतंक फैला रहे हैं। अपने लाभ के लिए राज्य में आग से खेल रही है। तृणमूल प्रमुख ने कहा कि चुनाव आने के साथ ही भाजपा जैसी पार्टी राज्य में दंगा लगाने की प्रयास करती है। अब बच्चा चोर का अफवाह फैलाकर राज्य में हिंदू मुस्लिम के बीच दूरी पैदा करने की प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के नाम पर यह पार्टी गंदी राजनीति कर रही है राज्य में अफवाह फैलाकर आतंक फैलाने की प्रयास की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो पुलिस को खबर दें। कानून को अपने हाथ में ना लें, आयुष्मान भारत समेत विरोधी मामले में मुख्यमंत्री ने केंद्र के विरुद्ध नाराजगी का इजहार करते हुए कहा कि राज्य के लोगों को इलाज के लिए आयुष्मान भारत प्रोजेक्ट की कोई जरूरत नहीं है। बल्कि स्वास्थ्य प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि गरीबों कि जीवन गुजारने वालों के लिए सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवा का इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने किडनी कि रोगियों पर राज्य सरकार द्वारा पांच लाख देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए कार्ड जारी किए जाएंगे जो शादीशुदा महिलाओं के नाम पर होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम