हावडा में नामांकन के जरिये भाजपा ने अपनी ताकत दिखाई

हावडा सदर लोकसभा केंद्र से भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता ने आज किया अपना नामांकन भरा, संकरमठ में पूजा अर्चना कर भाजपा उम्मीदवार ने भाजपा नेता मुकुल राय की उपस्थिति में एक सोभा यात्रा निकाली जो डूमरजला स्टेडियम पहुँचा जहा पहले से लोकसभा के सभी मंडलों से भाजपा एवम पार्टी के सभी मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी गाड़ी लेकर पहुँचे, हुड़ खुला जीप और रथ सहित बैगपाइपर बैंड एवं ढाकी लेकर हज़ारों कार्यकर्ता लगभग 300 गाड़ियों पर झंडा बैनर और कटआउट लेकर पूरे जोश से एकबार फिर मोदी सरकार का नारा लगाते रहे, 13 नंबर वार्ड की निवर्तमान पार्षद गीता राय, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दुर्गावती सिंह, ज़िला महासचिव बिनय अग्रवाल, प्रभाकर पंडित, नबो कुमार दे के नेतृत्व में डूमरजिला स्टेडियम से नया रास्ता, नेताजी सुभाष रोड होते कालीबाबू बाजार से जी टी रोड और रामेश्वर मालिया लेन होते हुए हावडा नगर निगम के सामने पहुँचा, जहा से भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता, ज़िला अध्यक्ष सुरजीत साहा, प्रस्तावक भाजपा के नेता एवं हावडा चुनाव के प्रभारी उमेश राय, पार्थोसार्थी विश्वास, एवं अधिवक्ता अजित मिश्रा ने जिला शासक एवं रिटर्निंग अफसर चैताली दास को अपना नामांकन सौपा। नामांकन के बाद भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि कल हुए चुनाव में हुई धांधली एवं गुंडागर्दी  तृणमूल की हतासा को दर्शाती है, हम सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल के तैनाती की मांग करते है, भाजपा हावडा से अपने जीत को लेकर आस्वस्थ है। 

हावडा सदर लोकसभा केंद्र से भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता ने आज किया अपना नामांकन भरा, संकरमठ में पूजा अर्चना कर भाजपा उम्मीदवार ने भाजपा नेता मुकुल राय की उपस्थिति में एक सोभा यात्रा निकाली जो डूमरजला स्टेडियम पहुँचा जहा पहले से लोकसभा के सभी मंडलों से भाजपा एवम पार्टी के सभी मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी गाड़ी लेकर पहुँचे, हुड़ खुला जीप और रथ सहित बैगपाइपर बैंड एवं ढाकी लेकर हज़ारों कार्यकर्ता लगभग 300 गाड़ियों पर झंडा बैनर और कटआउट लेकर पूरे जोश से एकबार फिर मोदी सरकार का नारा लगाते रहे, 13 नंबर वार्ड की निवर्तमान पार्षद गीता राय, भाजयुमो के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दुर्गावती सिंह, ज़िला महासचिव बिनय अग्रवाल, प्रभाकर पंडित, नबो कुमार दे के नेतृत्व में डूमरजिला स्टेडियम से नया रास्ता, नेताजी सुभाष रोड होते कालीबाबू बाजार से जी टी रोड और रामेश्वर मालिया लेन होते हुए हावडा नगर निगम के सामने पहुँचा, जहा से भाजपा उम्मीदवार रंतिदेव सेनगुप्ता, ज़िला अध्यक्ष सुरजीत साहा, प्रस्तावक भाजपा के नेता एवं हावडा चुनाव के प्रभारी उमेश राय, पार्थोसार्थी विश्वास, एवं अधिवक्ता अजित मिश्रा ने जिला शासक एवं रिटर्निंग अफसर चैताली दास को अपना नामांकन सौपा। नामांकन के बाद भाजपा उम्मीदवार ने कहा कि कल हुए चुनाव में हुई धांधली एवं गुंडागर्दी  तृणमूल की हतासा को दर्शाती है, हम सभी बूथों पर अर्धसैनिक बल के तैनाती की मांग करते है, भाजपा हावडा से अपने जीत को लेकर आस्वस्थ है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम