भगाड मीट मामले की आंच हावड़ा के अशोका होटल तक।


भारतीय जनता पार्टी उत्तर हावड़ा द्वारा आज शाम हावड़ा के अशोका होटल के सामने किया गया विरोध प्रदर्शन, शाम 3 बजे किंग्स रोड से युवाओं की टोली एक पदयात्रा के माध्यम से नगर निगम और प्रसाशन सहित अशोका होटल के खिलाफ नारा लगाते होटल के मुख्य द्वार पर पहुचा, ज्ञात हो कि पहले से वहाँ बड़ी  संख्या में उपस्थित पुलिस ने होटल के सामने कतार बना कर भाजपा कर्मियों को होटल में घुसने से रोका, मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष सुरजीत साहा ने कहा कि जब बड़े नाम वाले होटल और रेस्टुरेंट का ये हाल है तब बाकियों का हाल आप खुद समझ सकते है, 250 रुपये प्लेट चिकन बिरयानी बेचने के बावजूद भी ये 20 दिन पुराने सड़े गले मांस खिला रहे है। ज्ञात हो कि हावड़ा नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य, स्वास्थ विभाग एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने औचक निरीक्षण में इनके डीप प्रिजर से 20 दिनों पुराना सडा चिकन, मटन, मछली, मटर सहित सेवन अवधि समाप्त वाले दूध के पैकेट भी पाए जिन्हें अपने कब्जे में लेकर गए, साथ ही भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने होटल पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये तो अब पता चला है जब पाप का घड़ा भर गया, इस होटल से स्थानीय लोग वर्षों से परेशान है, यहाँ देर रात तक नियमों की अनदेखी कर डांस बार चलता है, जहा लड़कियां अर्धनग्न अवस्था मे नाचती है, देर रात जब होटल का बार बंद होता है तो पूरा इलाका घंटो तक शराबियों के तांडव चलता है, कई बार तो होटल कर्मचारी अपने ग्रहोकों को भी होटल से बाहर निकालकर पीटते है।

अब तो हद हो गई जब मोटी रकम लेने के बाद भी होटल द्वारा अपने ग्राहकों को सडा गला मांस परोसा जा रहा है। बेईमान और लालची व्यवसायिओं द्वारा कमाई के नाम पर लोगों के जीवन से खिलवाड़ को अब बर्दास्त नही किया जा सकता, भाजयुमो के जिला महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस से मांग की है कि वो अभी होटल के रेस्टुरेंट को सील करें और इनके खिलाफ उचित कार्यवाई करें, कार्यक्रम के संयोजक भाजपा उत्तर हावड़ा मंडल 3 के महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि साधारण लोगों के मन मे ये धारणा होती है कि बड़े होटलों में अच्छा भोजन मिलता है पर इस घटना के बाद से होटलों में खाने वाले लोग हतप्रभ है। कार्यक्रम में भाजपा के जिला महासचिव बिनय अग्रवाल, भाजयुमो ज़िला सचिव आनंद सोनकर, विशाल जयसवाल, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष राजेश राय, भाजपा मंडल 2 के अध्यक्ष अवधेश साव, गौतम गोस्वामी, अविनाश प्रताप सिंह, महेश बिनानी, प्रत्युष सिंह, बिनोद जयसवाल, राहुल महतो, सुजीत मल्लिक सहित सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने होटल के सामने जमकर नारेबाजी की और होटल के बोर्ड पर कालिख लगाया।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम