ग्रीन इनवायरोन्स इंडिया : विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण के लिए विशेष बैठक

 अर्चना साव, हावड़ा, 27 मई 2018


• कौन कहता है कि आसमान में छेद नहीं हो सकता,
• तबियत से एक पत्थर तो उछालो यारो।।

इस कहावत को सच कर दिखाया है ग्रीन इनवायरोन्स इंडिया के सदस्यों ने जिन्होंने दशकों से बिना रुके हर वर्षाऋतु में वृक्षारोपण कर इस तपती धरती को वो सौगात दी है जिससे वेस्ट बंगाल राज्य के कई जिलो के आंचलिक इलाकों कोे पेड़ रूपी गहनों से सजकर सौन्दर्यता और सुस्वास्थता का मिशाल बन चुका है।

पिछले कई वर्षों कि भाँति इस वर्ष भी वी• के• सिंह की अध्यक्षता में विजय ओझा, अनिल कुमार सिंह, राजवल्लभ प्रसाद, शरद चौधरी एवं कार्तिक प्रसाद की उपस्थिति में 05 जून से विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण की रूपरेखा तैयार की गई। बता दें कि रविवार 27 मई को उत्तर हावड़ा के सलकिया में पर्यावरण दिवस विशेष के लिए विशेष बैठक की गयी।

पॉश इलाके वे नहीं, जहाँ पैसे वाले लोग निवास करते हों बल्कि पॉश इलाके उन्हें कहे जाने चाहिए जहाँ ढेर सारे गगनचुंबी पेड़ हों। ग्रीन एन्वाइरन्मेंस का एक एक कदम इसी दिशा में बढ़ता एक एक माइल स्टोन साबित होने वाला है।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम