सैमसंग ने ए 6, जे 6+,और जे 8 नए इन्फिनिटी डिस्प्ले का उद्घाटन पार्क होटल में संपन्न हुआ



कोलकाता, 21 मई, 2018: भारत के नम्बर 1 और सबसे भरोसेमंद स्मार्ट फोन सेट सैमसंग जो अपने आप में एक मिसाल से और सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्ट फोन जिसका फीचर्स बहुत अच्छा होता है और बाजारों में ये सस्ता में बहुत टिकाऊ फोन है । इस ने चार नए इन्फिनिटी डिस्प्ले स्मार्ट फोन का लॉन्च किया गया। ए और जे सीरीज में सैमसंग के पेश होने पर मोबाइल इंडस्ट्री में स्मार्ट फोन के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव नजर आएगा। गैलेक्सी जे 6, जे8, ए6 और ए6+ का इन्फिनिटि डीजाइन, डिवाइस का साइज बिना बढ़ाए ही अपने ग्राहकों को 15 फीसदी बड़ा डिस्प्ले एरिया दिया है। इसका कारण है फोन के बेहद पतले बने और होम बटन की के बदले सॉफ्टवेयर पावार्ड इन - डिस्प्ले होम बटन सहूलियत बढ़ाने के लिए फिंगर प्रिंट सेंसर की भी डिवाइस के पीछे शिट किया गया। डिस्प्ले हार्डवेयर में किए गए ये बदलाव 18,5,9 का एसपेक्त रेशियो देते है, जिससे ग्राहकों को बेहतर व्यूइंग और ज्यादा ब्राउजिंग स्पेस का अनुभव मिलता है। चारों स्मार्टफोन सैमसंग की सुपर एमोलेड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आए हैं जो अपनी खूबियों के साथ व्यूइंग का शानदार अनुभव प्रदान करते है।सैमसंग का इन्फिनिति डिस्पले नए वेट ओवर वीडियो फीचर के साथ आया है। ए 6+ में  6 इन्च एफ एच डी + डिस्प्ले है जबकि गैलेक्सी जे सीरीज के स्मार्टफोन प्रीमियम पलिकाबो नेट युनिबांडी के साथ आते है। जे 8 में 6 इंच एचडी+ डिस्प्ले और जे 6 में 5.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले है। चारों स्मार्ट फोन में स्लीक कवर हैं और एलिगेंट स्टाइल और आरामदायक ग्रिप वाला पर्गोनामिक डिजाइन हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम