मानवाधिकारी संगठन के तरफ से संवादाता सम्मेलन का आयोजन टेंगरा थाने के खिलाफ

कोलकाता, 4 मई 2018 

कोलकाता प्रेस क्लब में मानव अधिकारी नेता सी पीडीआर एवं टेंगरा शाखा सभापति जय देवदास सहित रेनू ठाकुर सरस्वती दास रीना दास संकरी दास बाबू मजूमदार और अन्य विशिष्ट मानव अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध झूठा मामला खारिज करने के हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी देंगे संघटन सभापति दया मय विश्वास चेयरमैन मोफालजब गाजी  सभापति हातिम भाई डोडिया मोहम्मद मान्यूदिन सुब्रतो मित्रों अमित सेनगुप्ता जिला सभापति शंकर दे मनोज सिंह शांतनु मुखर्जी सहित और विशिष्ट व्यक्ति गण. इस सम्मेलन में उन्होंने बताया कि जो लोग झूठे मामले में है, उस टेंगरा शाखा  सभापति जय Devdas सहित और भी लोगो के खिलाफ एक पर एक झूठ का मामला दर्ज किए हैं टेंगरा थाना में इसलिए उन सभी के विरोध तीन झूठे मामले खारिज कर दिए हैं हाईकोर्ट ने रंगरा थाना का डी सी ऑफिस के डेपुटेशन देखकर जयदेव दास सहित अन्य कर्मचारियों के झूठ मामला पर दावा किया गया इस कांफ्रेंस में टेंगरा थाना के एस आई सुशांत कुमार सेन एवं होमगार्ड प्रसनजीत बैग सहित और भी लोगों को नौकरी से निकालने के लिए सभी लोग प्रेस क्लब में दाबी किया ह्यूमन राइट ने इसके विरोध में देयर इन झूठे मामले विरोध में भूख हड़ताल करने की घोषणा की जाएगी ऐसा दावा किया एवं जयदेव दास सहित और लोग के खिलाफ जो भी दर्ज की गई कानूनी कार्रवाई में जितने भी खर्च हुए हैं उनका जुर्माना जयदेव सहित उनके सभी बड़ों को चुकाना होगा आने वाली पंचायत इलेक्शन में भूत के दिन जो मोटर्स वोट केंद्र में जाकर वोट दे रहे हैं उनमें से किसी के ऊपर भी कोई हानि होगी तो उनके परिवार वालों को ₹500000 और जो इन वोट क्रेंद्र में मारे जाएंगे उनको 2500000 रुपए देने की दावा कर रहे हैं यह संस्था एवं संगठन।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम