हावड़ा सिटी पुलिस के खुफिया विभाग कार्यालय का घेराव


भारतीय जनता पार्टी हावड़ा सदर ज़िला द्वारा आज सुबह 11 बजे बेलिलियस रोड स्थित खुफिया विभाग कार्यालय का घेराव किया गया, ज़िला अध्यक्ष सुरजीत साहा, प्रदेश भाजयुमो उपाध्यक्ष उमेश राय, पूर्व जिला अध्यक्ष देबंजल चटर्जी, अम्बूज शर्मा, ज़िला महा सचिव बिनय अग्रवाल, नबो कुमार दे, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष दुर्गावती सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंचनंतल्ला के ज़िला कार्यालय से एक पदयात्रा निकाली जिसमे पुलिस पर तृणमूल के दबाव में आकर भाजपा कार्यकर्तों पर अत्याचार और उन्हें झूठे मामले में फसाने के खिलाफ नारे बाजी की वही पुलिस कार्यालय पहुचते ही भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं ने हाथों की चूड़ियां उतार कर पुलिस को दिखाया और नारा लगाया कि "पुलिस सुनो एक काम करो चूड़ी पहन कर डांस करो" विरोध प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बाली जगाछा ब्लाक के एक ग्राम सभा उम्मीदवार अनिल रज्जक की गिरफ्तारी है, जिसको परसो पुलिस ने हावड़ा के मुखराम कनोडिया रोड से गिरफ्तार किया जब वो झंडा लेने वहा आया था, उसे खुफिया विभाग ने गलत तरीके से गिरफ्तार कर उसे बेरहमी से मारा जिसमे उसकी हाथ की हड्डी टूट गयी, ज्ञात हो कि भाजपा का उम्मीदवार बनने के बाद से ही उसे लगातार धमकी मिल रही थी और उसे स्थानीय निश्चिन्दा थाना से झूठा मामला कर इलाका बदर किया गया है, और अपना नामांकन वापस नही लेने का ये नतीजा है, कार्यक्रम में भाजयुमो ज़िला महा सचिव ओम प्रकाश सिंह, सुरेंद्र जैन, अमरजीत सिंह, बद्री नारायण सिंह, योगेश सिंह, अवधेश साव, आनंद सोनकर, बिनोद जयसवाल, बिमल प्रसाद ने कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की, मौके पर भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश राय ने पुलिस पर तृणमूल की गुलामी का आरोप लगाते हुए कहा कि ये वही हावड़ा की सिटी पुलिस है जिसकी देखरेख में अब खुल्लेयाम, सट्टा, शराब के अड्डे चल रहे है, अपराध रोज बढ़ रहा है, पुलिस अपराध पर काम कम और धन उगाही पर ज्यादा ध्यान दे रही है।

अनिल रजक की गलत तरीके से गिरफ्तारी और उसकी हिरासत में पिटाई के मामले को मानवाधिकार आयोग ले जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम