अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन सुप्रसिद्ध उद्योगपति व महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण सिंघानिया आयोजित किया



हावड़ा: अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सुप्रसिद्ध उद्योगपति व महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण सिंघानिया की अध्यक्षता में हिंदुस्तान क्लब में आयोजित की गयी ।फेडरेशन के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल जी ने हावड़ा शाखा के लिए प्रकाश किला के नाम पर प्रस्ताव रखा। जिसका फेडरेशन के महासचिव प्रमोद गोयनका सहित सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया । बैठक में प्रदीप लोहारी बाल रामकिशोर लोहारी वाला सुशील चौधरी रंजीत अग्रवाल सतीश अग्रवाल वह पश्चिम बंगाल कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन  हावड़ा शाखा के अध्यक्ष की नियुक्ति अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन सुप्रसिद्ध उद्योगपति व महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री कृष्ण सिंघानिया की अध्यक्षता में हिंदुस्तान क्लब में आयोजित की गयी ।फेडरेशन के पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष सुदेश अग्रवाल जी ने हावड़ा शाखा के लिए प्रकाश किला के नाम पर प्रस्ताव रखा। जिसका फेडरेशन के महासचिव प्रमोद गोयनका सहित सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया । बैठक में प्रदीप लोहारीवाला ,रामकिशोर लोहारी वाला ,सुशील चौधरी,सुरेश अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, सतीश अग्रवाल व पश्चिम बंगाल कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम व नई शाखाएं खोलने पर विचार विमर्श किया गया। आगामी 19 व 20 मई को दिल्ली में होने वाले महासम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी कोलकाता के सदस्य सम्मिलित होंगे।भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य सचिव अरुण शाह जी  बारासात के विभिन्न क्षेत्रों में जोर शोर से जिला परिषद के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी के तहत कल उनके साथ राज्य कमिटी सदस्य प्रकाश किला भी चांद पारा, ठाकुर नगर अन्य क्षेत्रों मसे चुनाव प्रचार किए। कल यहां चांद पारा में नए कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ। अरुण शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल अब हतास व निरास हो चुकी है तथा मुस्लिम तुस्टीकरण की राजनीति कर रही है व उसी के तहत 14 मई को चुनाव करवाने के लिए आतुर हो रही है।दूसरी तरफ राज्य युवा मोर्चा के सदस्य प्रकाश किला ने अपने संबोधन में तृणमूल पर राज्य में  लोकतंत्र की हत्या आरोप लगाया और पार्टी कर्मियों पर किए जा रहे हमलों का विरोध किया व भारतीय जनता पार्टी की जीत के प्रति आशा व्यक्त की।सभा में जिला नेतृत्व, मंडल नेतृत्व व स्थानीय नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जिला परिसद के उम्मीदवार उपस्थित थे।बारासात व वनग्राम में चुनाव प्रचार जोरो पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के राज्य सचिव अरुण शाह जी  बारासात व बनगाव के विभिन्न क्षेत्रों में जोर शोर से जिला परिषद ,पंचायत समित्ति व ग्राम पंचायतों के प्रत्याशियों का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इसी के तहत  उनके साथ राज्य कमिटी सदस्य प्रकाश किला भी चांद पारा, ठाकुर नगर अन्य क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किए। कल यहां चांद पारा में नए कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ व विभिन्न क्षेत्रों में सभाये  आयोजित की गई। अरुण शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तृणमूल अब हतास व निरास हो चुकी है तथा  तुष्टिकरण  की राजनीति कर रही है व उसी के तहत 14 मई को चुनाव करवाने के लिए आतुर हो रही है।दूसरी तरफ राज्य युवा मोर्चा के सदस्य प्रकाश किला ने अपने संबोधन में तृणमूल पर राज्य में  लोकतंत्र की हत्या आरोप लगाया और पार्टी कर्मियों पर किए जा रहे हमलों का विरोध किया व भारतीय जनता पार्टी की जीत के प्रति आशा व्यक्त की।सभा में जिला नेतृत्व, मंडल नेतृत्व व स्थानीय नेता व भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ जिला परिसद ,पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के उम्मीदवार उपस्थित थे।

-अर्चना साव 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम