प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांधकर अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है इशरत जहां


अपने सुरक्षा को लेकर चिंतित रहने वाली इशरत जहां के जीवन मे इस वर्ष का रक्षाबंधन कुछ खास रहा, अपने सुरक्षा के लिए हावडा सिटी पुलिस से बार बार गुहार लगाने वाली इशरत जहां को रक्षाबंधन के दो दिन पहले सूचना मिली कि उनको प्रधानमंत्री आवास आकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को राखी बांधना है, ये खबर सुनते ही कुछ देर तक वो हतप्रभ रह गयी, दुनिया के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों में से एक भारत के प्रधानमंत्री की कलाई पर राखी बांध कर जैसे इशरत धन्य हो गयी, तीन तालाक़ के खिलाफ आवाज़ उठाने वाली इशरत जहां को न जाने किन किन समस्याओं से रोज गुजरना पड़ता था, जबसे उसने भाजपा की सदस्यता ली तब से तो उसे ताना मारने और धमकाने वालों की संख्या रोज बढ़ती गयी, एक दिन तो हद हो गयी जब इसरत जहा उत्तर हावडा में भाजपा नेता उमेश राय द्वारा होने वाले सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुई, उस दिन तो उन्हें मुहल्ले से निकाल देने वालों की संख्या बढ़ गयी, अपनी परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित इसरत का मनोबल अब सातवें आसमान पर है, अब भारत के प्रधानमंत्री इसरत जहां के भाई है, साथ ही भाजपा परिवार के राष्ट्रीय स्तर से लेकर जिला तक के नेताओं की कलाई पर राखी बांध कर इशरत अब अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही है, प्रदेश भाजपा के नेता उमेश राय ने इस अवसर पर कहा कि जिस बहन इसरत के भाई नरेंद्र मोदी हो उसे चिंता करने की जरूरत नही।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम