जे.के. ने लॉन्च किया कोलकाता की मिठाई को और बेहतर व स्वादिष्ट बनाने के लिए नया उत्पाद

• उमंग डेयरी ने कोलकाता के मार्केट में जे.के. डेयरी टॉप प्रीमियम एसएमपी
(स्किम्ड मिल्क पाउडर) लॉन्च किया
• इसका उद्देश्य पारंपरिक मिठाई बनाने के लिए उपयोगी एसएमपी ब्रांडों में जे.के.
डेयरी टॉप प्रीमियम एसएमपी को सबसे पसंदीदा ब्रांड के रूप में स्थापित करना है.

 हिन्दूकाल कोलकाता: 21 अगस्त 2019

मौजूदा समय में अच्छी गुणवत्ता वाले डेयरी उत्पाद स्वस्थ समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं,
इसे ध्यान में रखते हुए जे.के. ब्रांड कीइकाई उमंग डेयरी लिमिटेड ने आज कोलकाता और
आसपास के बाजारों में जे.के. डेयरी टॉप प्रीमियम एसएमपी (स्किम्ड मिल्क पाउडर) लॉन्च करने
की घोषणा की। लॉन्च किया गया एसएमपी का यह आकर्षक पैक थोक और खुदरा बाजारों में
जल्द से जल्द उपलब्ध होगा।
   आगामी कुछ दिनों में आनेवाले त्यौहारों के सीज़न और कंपनी की योजना को ध्यान में
रखते हुए उमंग डेयरिज लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष बंदलीश ने कहा : मौजूदा
समय में अच्छी गुणवत्ता वाले पौष्टिक डेयरी उत्पाद स्वस्थ समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
कंपनी अपने शुरूआती व्यावसाय में एसएमपी श्रेणी में अपनी तरह का यह पहला उत्पाद बना
रही है।हमें विश्वास है कि इस उच्च क्वालिटी के स्किम्ड मिल्क पाउडर के साथ हम छेना और
खोवा निर्माताओं को उत्कृष्ट स्वादिष्ट और प्रीमियम गुणवत्ता वाला उत्पाद प्रदान करेंगे।
कोलकाता के बड़ाबाज़ार व आसपास के अन्य बाजारों के जरिये प्रमुख व्यापारियों और थोक
विक्रेताओं के माध्यम से बेहतरीन क्वालिटी व प्रीमियम पैकेजिंग के इस उत्पाद के जरिये जल्द
से जल्द हम बड़े उपभोक्ताओं के दिलों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। 
    लॉन्च किए गए उच्च क्वालिटी के एसएमपी में न्यूनतम 36% प्रोटीन है, जिसके
परिणामस्वरूप ज्यादा से ज्यादा छेना इससे तैयार किया जा सकेगा, जिससे छेना बनाने वाले को
अधिक से अधिक लाभ होगा। इसके कारण इसका टैगलाइन "बेसी छेना
, बेसी लाभ" दिया गया
है। इस उत्पाद के इस्तेमाल से उच्च गुणवत्ता वाला सफेद छेना बनाता है। जे.के. डेयरी का एक
किलोग्राम टॉप एसएमपी 10.9 लीटर स्किम्ड दूध का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त है।
आनेवाले त्योहारों के सीजन में कंपनी के भविष्य के प्लान के बारे में उमंग डेयरी लिमिटेड के
राष्ट्रीय सेल्स मैनेजर श्रीमान् सुमित बासु ने कहा: स्किम्ड मिल्क पाउडर एसएमपी ज्यादा

परिमाण में छेना और खोवा बनाने के लिए परफेक्ट है। जे.के. डेयरी टॉप प्रीमियम एसएमपी
व्यापारियों को अधिक लाभ दिलाने में मदद करता है, इसी लिए हम कहते है टॉप एसएमपी देता
बेशी छेन्ना बाशी लाभ. उमंग डेयरी लिमिटेड की प्रति दिन 10.5 लाख लीटर दूध प्रोसेस करने
की क्षमता है.
कोलकाता में जे.के. डेयरी टॉप प्रीमियम एसएमपी वितरक हैं श्रीमती आँखि बन्दबोपाध्य एवं
श्रीमान मोहन बाबू प्रतिक एक्सपो इम्पो.

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम