क्रिप्टोलाॅजी और साइबर सुरक्षा पर राष्ट्रीय कार्यशाला 13-14 सितंबर को एनआईटी दुर्गापुर में

हिन्दूकाल 31 अगस्त 2019

विज्ञान भारती की राज्य शाखा विवेकानंद विज्ञान मिशन की ओर से राष्ट्रीय कार्यशाला क्रिप्टोलाॅजी और साईबर सिक्यूरिटी पर आयोजित होगी। कूटभाषा विज्ञान और साईबर सुरक्षा पर अपने तरह की इस  कार्यशाला में देश के सभी राज्यों के सूचना तकनीक व कंप्यूटर विज्ञान से जुड़े वैज्ञानिक,प्राध्यपक शोध छात्र तथा अभियंता इस कार्यशाला में शामिल होंगे। शुक्रवार को भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आईएस आई) में विवेकानंद विज्ञान मिशन के अध्यक्ष व आईएसआई के पूर्व निदेशक व मौजूदा प्राध्यापक पद्मश्री प्रो•विमल राॅय तथा संगठन सचिव एम के        श्रीप्रसाद  मिशन के अन्य सदस्य तथा साल्टलेक  भीईसीसी के डाॅ अजय कुमार 'हिमांशु',डाॅ रत्नेश पाण्डेय डाॅ आनन्द पाण्डेय के साथ हुई बैठक में जून महीने में तय हुआ था कि इस कार्यशाला का आयोजन दुर्गापुर राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में 13 और 14 सितंबर को होगा। इसके लिए एक कमिटी भी गठित की गई तथा संयोजक डाॅ हिमाँशु के मुताबिक केन्द्र सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत स्वायत संस्थान विज्ञान प्रसार के निदेशक नकुल परासर ने कहा है कि वाँछित वित्तीय सहयोग भी विज्ञान प्रसार से मिलेगा। देश के तकरीबन स्नातक स्तर के आई आई टी एन आई टी के विद्यार्थियो के अलावा  देश के कई संस्थानों के वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे। तकरीबन डेढ़ दो सौ प्रतिनिधियों  की यह कार्यशाला साइबर सुरक्षा को समझने का मौका देने के साथ साइबर सुरक्षा को मजबूत करने में कामयाब होगी। दुर्गापुर एन आई टी के निदेशक प्रो• अनुपम बसु ने डाॅ आनन्द पाण्डेय को इस कार्यशाला के आयोजन तधा तिथि की निश्चित होने की जानकारी दी तथा एक स्वीकृति पत्र विज्ञान भारती के राज्य शाखा के अध्यक्ष पद्मश्री प्रो•  विमल राय को कार्यक्रम के संयोजक डाॅ ए के हिमाँशु  के माध्यम से दी है।उधर नीति आयोग सदस्य और कार्यशाला के चीफ पैटर्न  वी के सारस्वत तथा पैटर्न प्रो अनुपम बसु और राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के चेयरमैन प्रो विमल राय के साथ राष्ट्रीय सलाहकार समिति में आई आई टी जम्मू से मनोज गौड़ तथा देवेश जीनावाला दिल्ली एन एस ए से गुलशन राय तथा एन एस ए के पूर्व निदेशक अरविंद गुप्ता कलकत्ता आईआईईएसईआर के अशोक नंदा तथा विज्ञान प्रसार से नकुल पराशर और विज्ञान भारतीय से राष्ट्रीय संगठन मंत्री जयंत।     सहस्रबुद्धे हैं जबकि एनआईटी दुर्गापुर से जयदीप  हवालदार तथा संदीप कर्मकार कार्यशाला के सह संयोजक और सांगठनिक सचिव तन्द्रा पाल के अलावा संयुक्त सांगठनिक सचिव विज्ञान भारती से रत्नेश पाण्डेय और एम के श्रीप्रसाद हैं। अभी हाल ही में हुई एक बैठक में इस कार्यशाला की रुपरेखा पर प्रो राय के साथ डाॅ हिमांशु और पूरबी मुखर्जी के साथ वि• वि• मिशन  के  संगठन मंत्री एम के श्री प्रसाद की एक बैठक हुई जिसमें बताया गया कि देश के सभी आई आई टी और एन आई टी संस्थानों में पोस्टर और ब्रोशर एन आई टी दुर्गापुर के जरिए भेजा गया है। प्रतिनिधि पंजीकरण की अंतिम तिथि 30 अगस्त है और 31 अगस्त तक प्रतिनिधियों सूची जारी कर दी जायेगी। छात्रों के लिये पंजीकरण शुल्क रुपये 200/- तथा अन्य के लिये एक हजार रुपये है।
 

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम