पश्चिम बंगाल के हावडा में भारतरत्न अटल जी की प्रथम आवक्ष प्रतिमा की स्थापना उत्तर हावड़ा में स्थापित की गयी।


हिन्दूकाल 16 AUGUST
 भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री भाज पा के पहली कतार के नेता तथा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संवेदनशील कवि स्थिति प्रज्ञ राजनेता स्व 0 अटल बिहारी वाजपेयी की पश्चिम बंगाल में प्रथम आवक्ष प्रतिमा की स्थापना आज उत्तर हावड़ा में हुई। उत्तर हावड़ा के किंग्स रोड और जी टी रोड  के कुछ समाज सेवियों और हावड़ा वासियों की हार्दिक इच्छा थी कि श्री वाजपेयी की प्रतिमा इस इलाके में लगे  और  2018 के श्री वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसम्बर को इस प्रतिमा को स्थापित करने का प्रयास भी हुआ था लेकिन वेदी बनते ही  कुछ सिरफिरे ने वेदी को नष्ट करने की कोशिश की और इसी बहाने हावड़ा पुलिस भी प्रतिमा स्थापना में बाधा बनी और काम रोकना पड़ा था लेकिन आज स्व0 अटल जी की प्रथम  पुण्य तिथि पर  भाजपा प्रदेश नेता उमेश राय के संचालन करते हुए अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते कहा कि देश की राजनीति मे अपने विरोधियों के भी प्रिय थे अटल जी उन जैसा राजनेता दुर्लभ है। स्थानीय वासिन्दों के साथ उत्तर हावड़ा भाजयुमो मंडल  तीन के अध्यक्ष राजेश राय, भाजपा हावडा ज़िला के पूर्व अध्यक्ष अंबुज शर्मा, इंद्रदेव दुबे, प्रदेश भाजपा नेता मनोज पाण्डेय, पूर्व जिला महासचिव तारक नाथ साव, महिला नेत्री इसरत जहां, मनोज सिंह, राजन सिंह, उमा प्रसाद ,विनोद जायसवाल , विशाल जयसवाल, सुरेंद्र जैन, इन्द्र देव दुबे के अलावा रघुनाथ यादव सहित  कई स्थानीय वासिन्दों ने प्रथम पुण्य तिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके पहले अयोध्या के राम जन्मभूमि पर 1992  में अटल जी से साक्षात्कार लेने वाले वरिष्ठ पत्रकार डाॅ आनंद पाण्डेय तथा  स्थानीय निवर्तमान पार्षद गीता राय ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रतिमा का लोकार्पण किया तथा मनोज प्रसाद ने अटल जी की कविता का पाठ किया। साथ ही बबीता जैन सेठी, विजय लक्ष्मी रेड्डी, गीता त्रिवेदी, प्रहलाद सिंह, अविनाश प्रताप सिंह, अंशु सिंह तथा अन्य युवाओं और महिलाओं ने प्रतिमा पर  श्रद्धा सुमन चढ़ाया।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम