हावड़ा मुस्लिम हाई स्कूल का वार्षिक खेल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम सफल रहा

 



हावड़ा 18/जनवरी: हावड़ा मुस्लिम हाई स्कूल द्वारा आयोजित, मध्य हावड़ा के सेलिन मुन्ना स्टेडियम में छात्रों के लिए वार्षिक खेल दिवस का शानदार आयोजन किया गया।

जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया। मौके पर मैदान में मौजूद बच्चों के अभिभावकों के अलावा शहर के सामाजिक, शैक्षणिक, व्यवसायिक व पत्रकारीय संगठनों के नेताओं ने बच्चों के बेहतर प्रदर्शन के लिए बच्चों व उनके शिक्षकों की सराहना की। इस दौरान कार्यक्रम में विद्यालय अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी एवं प्रधानाध्यापक शमशाद आलम ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य आयोग के सचिव अरशद हसन वारसी और हावड़ा नगर निगम प्रशासक बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुजॉय कुमार चक्रवर्ती ने अपने भाषण के दौरान छात्रों को प्रोत्साहित किया। अतिथियों की टिप्पणी के बाद सफल बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। अन्य महत्वपूर्ण प्रतिभागियों में पूर्व पार्षद इस्मत आरा बेगम, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य मुहम्मद शमीम खान, मुहम्मद सोहराब अंसारी, रईस आलम उर्फ एस सनी, अशरफ खान मुन्ना, जावेद रजा, वसीम रजा, हाजी मुहम्मद सलाहुद्दीन और मुहम्मद खालिद शामिल थे। समारोह के अंत में हावड़ा मुस्लिम हाई स्कूल के अध्यक्ष अब्दुल कय्यूम अंसारी ने आभार प्रदर्शन किया, जबकि खेल कार्यक्रम का सफल संचालन करने वाले शिक्षकों में तनवीर अजीम, फ़राज़ी सलीम, मुहम्मद यूसुफ, फ़िरोज़ आलम जमील अहमद, मुहम्मद शहाबुद्दीन, हमीद हुसैन, खालिद महमूद, इफ्तिखार अहमद, अब्दुल रऊफ, शाहनाज बानो, मुसर्रत जहां, सलीना अंसार, निशात रशीद, शबिस्तान आफरीन, रुमाना सैफ और शबाना खानम उल्लेखनीय हैं।




Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम