भाजपा नेता भारत भूषण ओझा और रामवृक्ष मित्र की स्मरण सभा सम्पन्न



हिंदूकाल संवादाता

भाजपा नेता भारत भूषण ओझा और रामवृक्ष मिश्रा की स्मरण सभा उत्तर हावड़ा के ओड़िया पड़ा मोड़ के पास भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मनाई।

गौरतलब है कि भारत भूषण ऊर्जा का निधन 29 नवंबर को हुआ था और रामवृक्ष मिश्रा का निधन 20 नवंबर को। मंच का संचालन करते हुए डॉ आनंद पांडे ने कहा कि दोनों भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का परिवार ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा था। भारतीय जनसंघ के समय से ही ये श्री ओझा और श्री मिश्रा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में उभरते हुए राजनीति के क्षेत्र में आए। श्री ओझा 1991 और 2011 में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर उत्तर हावड़ा और बाली से विधानसभा चुनावी मैदान में थें । श्री मिश्रा भी भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में जीवन के अंतिम क्षण तक काम करते रहें। इसके अलावा शिक्षक अशोक सिंह, व्यवसायी बिंदेश्वरी सिंह तथा गणेश साव ने भी अपना वक्तव्य रखा। जबकि श्रद्धा सुमन अर्पित करने में स्वर्गीय ओझा के सुपुत्र विवेक कुमार ओझा भाई घनश्याम ओझा के बाद भाजपा नेता तारकनाथ साव सुरेन्द्र जैन महिला मोर्चा उत्तर हावड़ा मंडल 2 की अध्यक्ष पिंकी दास हरि नारायण चौधरी संतोष दास आनंद दुबे रामा सिंह अवधेश साव आदित्य नारायण दुबे के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। एक मिनट के मौन के साथ दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई और शांति मंत्र के साथ सभा समाप्त हुई।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम