डॉ. गौतम चक्रवर्ती की पुस्तक "कोरोना काल" का विमोचन




हावड़ा (हिंदूकाल संवादाता) डॉ. गौतम चक्रवर्ती ने कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान समाज में हुए सभी परिवर्तनों और लोगों के जीवन में अचानक आए यू-टर्न को शब्दों में बयां किया है। डॉ. गौतम चक्रवर्ती ने पहली बार इन सभी प्रभावों को शब्दों में पिरोकर वृत्तचित्र रूप में एक पुस्तक का निर्माण किया है। "कोरोना काल, काल कोरोना" शीर्षक से पुस्तक का विमोचन आचार्य जगदीश बोस रोड, कोलकाता में छात्र स्वास्थ्य गृह में एक समारोह के दौरान किया। इस अवसर पर डॉ. संजीव मित्रा, डॉ. पबत्रा गोस्वामी, चंदन नस्कर व अन्य उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम