लॉकडॉउन के बीच सामाजिक दूरी को पालन करते हुए संस्था संकल्प टुडे ने 50 से अधिक परिवारों को नित्य खाद्य सामग्री वितरण किए।

हिन्दूकाल   : हावड़ा के बांकड़ा  जापानी गेट में अत्यंत गरीब और लाचार 50 से अधिक परिवारों में संस्था संकल्प टुडे और जापानी गेट काली मंदिर कमेटी की ओर सामाजिक दूरी को पालन करते हुए नित्य खाद्य सामग्री वितरण किए गए। क्योंकि देश भर में चल रहे लॉग डाउन के दौरान कई परिवारों को अत्यंत मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संस्था संकल्प टुडे के सभी युवा साथियों ने यह संकल्प लिया है कि जितना हो सके हम लोगों की मदद करेंगे। इस अन्नदान  कार्यक्रम में संस्था संकट टुडे के कार्यकारी सभापति डॉ अमित बनर्जी एवं युवा सदस्य डॉ राजेश कुमार रजक ने सुचारू रूप से कार्यक्रम को संचार किये, एवं लोगों में सामाजिक दूरी को बनाए रखने के लिए आग्रह भी किये और मार्क्स का व्यवहार अनिवार्य किये । डॉ राजेश के अनुसार सभी ने इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी अत्यंत नियम अनुसार पालन किए हैं, इसके लिए डॉ राजेश ने बांकड़ा पुलीस के उपस्थित अधिकारियों एवं संस्था संकल्प टुडे के सभी युवा साथियों जैसे कि सत्यप्रकाश साव,मुकेश रजक, राज गुप्ता, बिलाल सरवर, राजू रजक, अयूब अहमद, हसन यजदानी, सुमन प्रसाद, अजय साव, अच्छे लाल प्रजापति आसिफ अहमद आदि

को हदय से धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किए।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम