वार्ड 13 में अम्फान के पीड़ितों को राहत पहुँचाया।

हिन्दूकाल हावड़ा नगर निगम इलाके के वार्ड 13 मेंं आज से तिरपाल वितरण शुरू हुआ। अम्फान के तूफानी दौर में कई मकानों की क्षति के अलवा झुग्गी झोपड़ियों और टाली के कच्चे पक्के घरों की छत उड़ने ढहने के साथ कई घर धराशायी हो गये थें। अल्प आय वर्ग के वासिन्दोंं मेंं जहाँ कोरोना की वजह से आर्थिक तंगी से भोजन के लाले पड़े थें और प्रत्येक सप्ताह इस वार्ड की भाजपा पूर्व पार्षद गीता राय व उनके प्रतिनिथि भाजपा प्रदेश नेता उमेश राय  की ओर से भोज्य सामग्री का वितरण किया गया था। ऐसे में ये गोलाबाड़ी, अबनी दत्ता रोड फेरीघाट के ये वासिन्दे खुली और टपकती छत के नीचे रहने को मजबूर थे।
इस पर गौर करते हुये हावडा नगर निगम के आयुक्त द्वारा उपलब्ध करवाये गए तिरपाल को पूर्व पार्षद प्रतिनिधि ने आज तकरीबन 50 असुरक्षित छत के वासिन्दों  में जल रोधक तिरपाल वितरण किया जबकि अबतक ऐसे दो सौ परिवार की सूची इलाके का दौरा कर कार्यकर्ता  तैयार किये हैं जहाँ जलरोधी तिरपाल देना जारी है। साथ ही इन परिवारों को जल्द क्षतिपूर्ति के लिये ज़िला शासक और निगम आयुक्त को सूची सौपनी की तैयारी जारी है, आज इस सहायता कार्य मे सहयोगी के रूप में उमा प्रसाद चौरसिया, सुखारी सिंह और दीपक स्वामी की प्रमुख भूमिका थी।

Comments

Popular posts from this blog

बीओआई ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा साप्ताहिक क्लस्टर बैठक का आयोजन

तैयारी जीत की मिशन 2024

रेबिका बेलिलियस इंस्टीट्यूशन में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का कैरियर विकास कार्यक्रम